गुमला : दशहरा व विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ज्योति संघ गुमला ने खुशी प्रकट की है. इसके लिए गुमला की जनता व प्रशासन का आभार प्रकट किया है. 23 अक्तूबर को एक साथ ज्योति संघ, अरुणोदय संघ, नवयुवक संघ, डुमरडीह व जागृति संघ द्वारा मूर्ति विसर्जन करने पर बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में ज्योति संघ के अध्यक्ष विजय कुमार लाल, सचिव मुकेश सिंह, नितेश लाल, राधेश्याम पाल सिंह, दीपक वर्मा, राकेश कुमार, संजय कुमार, पवन महेश्वरी, नंदलाल विश्वकर्मा, बदरी गुलशन, अशोक साहू, बलराम गुप्ता, विजय दी ग्रेट, मुरली मनोहर प्रसाद, भूपन साहू, रवींद्र प्रसाद, राधे दीवान, राधेश्याम अग्रवाल, गणेश प्रसाद, सुबोध कुमार लाल, योगेंद्र प्रसाद, शिवकुमार लाल, संतोष लाल, नीरज लाल, सौरभ कुमार, मोहित गुप्ता, अक्षय सिंह, रमेश ठाकुर, भगवान दीक्षित, प्रदीप कुमार, मनोज चौधरी, बसंत यादव, बाघंबर ओहदार, शशिप्रिया बंटी, मनोज सिंह, अमिताभ भारती, जीतेंद्र सिंह, लालचंद्र शेखरनाथ शाहदेव, मनोज गुप्ता, मिल्की फोगला, आयुष फोगला सहित कई लोग हैं.