लीड :3::: ट्रक लूटकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तारफोटो- एलडीजीए- 8 अपराधियों से पूछताछ करते एसपी.लोहरदगा. कुडू थाना क्षेत्र से ट्रक में लूटपाट करने एवं ट्रक गायब करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित एक ट्रक पुलिस ने बरामद किया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि 30 अगस्त 2014 को आठ अज्ञात अपराधियों ने चान्हो जंगल में सोनू सिंह के ट्रक एवं एक अन्य ट्रक में लूटपाट की. खलासी को बांध कर चान्हो जंगल के पास छोड़ कर ट्रक को दुमका लेकर बेच दिया था. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एक ट्रक बरामद किया गया. इस कांड में शामिल मुर्शीद आलम पिता तौफिक आलम तथा हकीम अंसारी पिता सुलेमान अंसारी चिरी सरना टोली को पुलिस गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों को गिरफ्तार उस समय किया जब वे कांड के सरगना करीम अंसारी के गायब होने का पता लगाने के लिए लोहरदगा के नफीस खान के पास गये थे. लोहरदगा से चीरी लौटने के क्रम दोनों अपराधियों को चीरी मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधियों को लोहरदगा जेल भेज दी. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि अगामी विधानसभा उपचुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूर्णरुपेण तैयार है. लाल वारंटियों सहित अापराधिक तत्वों की धर-पकड़ की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करनेवालों से सख्ती से निबटने के लिए पुलिस तैयार है. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, कुडू थाना प्रभारी रामाशीष पासवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड :3::: ट्रक लूटकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार
लीड :3::: ट्रक लूटकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तारफोटो- एलडीजीए- 8 अपराधियों से पूछताछ करते एसपी.लोहरदगा. कुडू थाना क्षेत्र से ट्रक में लूटपाट करने एवं ट्रक गायब करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित एक ट्रक पुलिस ने बरामद किया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि 30 अगस्त 2014 को आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement