11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद ने सीएम से कार्रवाई की मांग की

पार्षद ने सीएम से कार्रवाई की मांग की गुमला. नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 की पार्षद शैल मिश्रा ने सीएम रघुवर दास को सोमवार को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में पार्षद ने विधवा एवं विकलांगता पेंशन के संबंध में कहा है कि वर्तमान में राज्य की विधवा पेंशनधारियों को प्रत्येक माह 600 व […]

पार्षद ने सीएम से कार्रवाई की मांग की गुमला. नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 की पार्षद शैल मिश्रा ने सीएम रघुवर दास को सोमवार को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में पार्षद ने विधवा एवं विकलांगता पेंशन के संबंध में कहा है कि वर्तमान में राज्य की विधवा पेंशनधारियों को प्रत्येक माह 600 व विकलांग व आशक्त व्यक्ति को 400 रुपये देने का प्रावधान है. जो वर्तमान परिवेश में जीवन-यापन के लिए काफी कम है. पति की मृत्यु के बाद एक विधवा महिला पर पूरे परिवार का उत्तरदायित्व आ जाता है. साथ ही बच्चे छोटे हों, तो उन पर बड़ी विपत्ति टूट पड़ती है. ऐसे में महज 600 रुपये में बच्चों की परवरिस कर पाना अकल्पनीय एवं असंभव है. इसी प्रकार विकलांग एवं आशक्त व्यक्ति को देय प्रावधानित राशि भी काफी कम एवं जीवन बसर के लिए यथेष्ठ नहीं है. विकलांगों को एक सम्मान जनक राशि देकर पराश्रित होने की भावना से उबारा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें