21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौंगेपानी गांव में मलेरिया से चार की मौत

लौंगेपानी गांव में मलेरिया से चार की मौत सिमडेगा. टैंसेर पंचायत के लौंगेपानी गांव में मलेरिया रोग फैल गया है. यहां पर अब तक दो बच्चा सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई आक्रांत हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त गांव में पिछले एक माह से लोग लगातार मलेरिया की चपेट में आ […]

लौंगेपानी गांव में मलेरिया से चार की मौत सिमडेगा. टैंसेर पंचायत के लौंगेपानी गांव में मलेरिया रोग फैल गया है. यहां पर अब तक दो बच्चा सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई आक्रांत हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त गांव में पिछले एक माह से लोग लगातार मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. विशेष रूप से बच्चों में इसका अत्यधिक प्रभाव दिखायी दे रहा है. गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण रोगियों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है. लोग झोला छाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं. कई लोग झाड़-फूंक के चक्कर में भी फंसे हुए हैं. गांव के ही बिरसमनी देवी, सावित्री देवी, मुन्नी देवी आदि का कहना है कि पिछले एक माह से गांव के लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. गांव में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है. इससे समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि को अशोक मुंडा का पत्र तीन वर्षीय प्रीतम मुंडा एवं संजय बड़ाइक का पुत्र पांच वर्षीय शिवा बड़ाइक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों पूर्व दो अन्य लोगों की मौत भी मलेरिया से हो चुकी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में दर्जनों लोग मलेरिया से पीड़ित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें