11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :4::: गलत करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो : विधायक

लीड :4::: गलत करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो : विधायक जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना शुरूयोजना में गलत तरीके से नाम चढ़वानेवालों के बारे में जानकारी देने की अपील 11 गुम 1 में संबोधित करते विधायक व अन्य11 गुम 2 में लाभुकों को अनाज देते विधायकप्रतिनिधि, गुमलाराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत […]

लीड :4::: गलत करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो : विधायक जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना शुरूयोजना में गलत तरीके से नाम चढ़वानेवालों के बारे में जानकारी देने की अपील 11 गुम 1 में संबोधित करते विधायक व अन्य11 गुम 2 में लाभुकों को अनाज देते विधायकप्रतिनिधि, गुमलाराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जरूरतमंद लाभुकों के बीच खाद्य वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार से हुआ. इसके तहत अंत्योदय लाभुकों को प्रतिमाह 35 किग्रा चावल नि:शुल्क मिलेगा. वहीं विशेष रूप से चयनित परिवार को प्रति सदस्य के हिसाब से पांच किग्रा चावल मिलेगा. रविवार को मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद शंकर मिश्र ने गुमला नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर के 20 लाभुकों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय कार्ड व राशन सामग्री का वितरण कर किया. विधायक ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि के अवसर पर सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना को शुरू किया है. जो गुमला जिला सहित पूरे झारखंड राज्य के लिए खुशी की बात है. कहा कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में कराये गये सर्वे के जातीय जनगणना के आधार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों का चयन किया गया है. लेकिन अभी भी कई ऐसे लाभुकों का नाम योजना में शामिल नहीं किया गया है, जिन्हें योजना की सबसे ज्यादा जरूरत है. यहां तक की कई लाभुक ऐसे भी होंगे जो दबंगई कर या गलत रिपोर्ट के आधार पर अपना नाम योजना में चढ़वा चुके हैं. कहा कि जिनके लिए यह एक्ट बना है, उन्हीं को यदि एक्ट का लाभ नहीं मिले तो इस एक्ट का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा. इसलिए दबंगई अथवा गलत रिपोर्ट के आधार पर योजना में नाम चढ़वानेवाले लोगों को चिह्नित करें और योजना से उसका नाम हटा कर जरूरतमंद लाभुकों का नाम जोड़ें. रिपोर्ट गलत होने के कारण किसी-किसी का नाम छूट गया है. ऐसे लोगों का चिह्नित कर योजना से जोड़ा जायेगा. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि योजना के तहत 86 प्रतिशत जरूरतमंद लोगों को योजना में शामिल किया गया है. मौके पर बीडीओ उमेश कुमार श्वांसी, सीओ सुनील चंद्र, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेंद्र रविदास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें