29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- समाहरणालय में हुई शांति समिति की बैठक

लीड- समाहरणालय में हुई शांति समिति की बैठक हेडलाइन…रावण दहन 22 को व प्रतिमा विर्सजन 23 कोफोटो: 9 एसआईएम: 6- बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी व अन्य, 7- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सिमडेगा. समाहरणालय में आज दूर्गा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण तरीके […]

लीड- समाहरणालय में हुई शांति समिति की बैठक हेडलाइन…रावण दहन 22 को व प्रतिमा विर्सजन 23 कोफोटो: 9 एसआईएम: 6- बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी व अन्य, 7- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सिमडेगा. समाहरणालय में आज दूर्गा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरे उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. शांति समिति में दुर्गा पूजा समन्वय समिति ने बताया कि 22 अक्तूबर को गांधी मैदान में रावण दहन किया जायेगा. प्रतिमा विर्सजन शोभा यात्रा 23 अक्टूबर को निकाली जायेगी. पूजा के दौरान बड़े वाहनों के रूट परिर्वतन की भी बातें कही गयी. शांति समिति के लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वन विभाग द्वारा वृक्षों की टहनियों को काटने का आश्वासन दिया जाता है, किंतु कार्य नहीं किया जाता. पूजा पंडालों के आसपास तथा रावण दहन व विर्सजन के दिन पेयजल स्वच्छता व नगर परिषद कार्यालय को टैंकर से जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पूजा से पूर्व ही पूजा पंडालों के पथ के अलावा मुख्य पथ में एलईडी लाईट लगाने का निर्देश दिया गया. डीसी विजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि पूजा समिति के लोग पूजा पंडालों में अपने वोलेंटियर रखे. वे लोग नशे में न रहे इसका ध्यान भी पूजा समिति को रखना है. लोगों ने शहरी क्षेत्र में प्रेशर हॉरन बंद कराने की मांग की. लोगों ने शहरी क्षेत्र में यूरिनल बनवाने की मांग की. डीसी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन ताला, रावण दहन स्थल पर रोशनी की उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी. दुर्गा पूजा समन्वय समिति के लोगों ने सभी पूजा पंडालों में डस्टबीन लगाने की मांग की. बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी के अलावा समन्वय समिति तथा सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारी मौजूद थे. विशेष चौकसी बरतेंएसपी राजीव रंजन सिंह ने पूजा समिति के लोगों से आग्रह किया कि वे लोग पूजा पंडालों के पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतनी है. नशे में अगर कोई भी व्यक्ति गलत करने का प्रयास करें तो तुरंत पुलिस को खबर दें. श्री सिंह ने समिति के लोगों से कहा कि वे अपने सदस्यों को बैच दें. सदस्यों का विवरण पुलिस को भी दें. ताकि पुलिस की ओर से उनका फोटोयुक्त कार्ड जारी किया जा सके. पूजा के दौरान पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जायेगा. पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा बीडीओ रिर्कोडिंग भी करायी जायेगी.सोलर एलइडी लाइट का मामला उठाशांति समिति की बैठक में आज नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में लगाये गये सोलर एलइडी लाइट की गड़बड़ी मामला भी उठाया गया. लोगों ने कहा कि सोलर एलइडी लाइट अत्यंत ही निम्न स्तर का लगाया गया है. शांति समिति के लोगों ने हाल ही में अतिक्रमण के नाम पर हटाये गये दूकानदारों को बसाने की मांग की. इस पर डीसी ने जगह देख कर बसाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें