विकास की किरण से कोसो दूर है खरकी पंचायत एलडीजीए-5 बिरहोर कॉलोनी में रहनेवाले लोग. एलडीजीए-8 बेकार पड़ी जलापूर्ति योजना. एलडीजीए-9 मुखिया चांदमनी उरांव. एलडीजीए-16 किस्को प्रखंड प्रमुख मुनीलाल उरांव.किस्को/ लोहरदगा. जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत के ग्रामीण निराश हैं. पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. लेकिन यहां के लोगों में उत्साह नहीं देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व जब पंचायत चुनाव हुआ था, लोगों ने बहुत सपने देखे थे. लेकिन सपने सपने ही रह गये. खरकी पंचायत की आबादी 5332 है. यहां के मुखिया चांदमनी उरांव हैं. मजेदार बात यह है कि किस्को प्रखंड के जो प्रमुख मुनीलाल उरांव हैं. वे भी इसी पंचायत के निवासी हैं. इस पंचायत में बिजली, पानी, सड़क की समस्या है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया ने समस्याओं के निदान को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखायी. पांच वर्ष का कार्यकाल कम नहीं होता है. लोगों का कहना है कि समस्याओं के कारण वे लोग परेशान हैं. इस पंचायत में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना बनायी गयी . इससे 60 घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था करनी थी, लेकिन मुखिया की उदासीनता के कारण यह योजना भी इस पंचायत में असफल रही. घरवाले प्रतिमाह 60 रुपये का अंशदान करते थे लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिला. मुखिया के घर में बगल में स्थित लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनी योजना आज बेकार पड़ी है. इसी पंचायत में बिरहोर कॉलोनी भी है. 1998 से इस कॉलोनी में 22 बिरहोर परिवार रहते हैं. लेकिन इनकी दशा दयनीय है. पंचायत द्वारा इनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया गया. गांव के गुलाम बिरहोर का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा पहले कुछ सुविधाएं तो दी जाती थी. लेकिन पंचायत द्वारा उनके कल्याण के लिए या उनके कॉलोनी के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. इसी तरह पूरे पंचायत में भ्रमण करने के दौरान हर ओर समस्याएं ही समस्याएं नजर आती है.
विकास की किरण से कोसो दूर है खरकी पंचायत
विकास की किरण से कोसो दूर है खरकी पंचायत एलडीजीए-5 बिरहोर कॉलोनी में रहनेवाले लोग. एलडीजीए-8 बेकार पड़ी जलापूर्ति योजना. एलडीजीए-9 मुखिया चांदमनी उरांव. एलडीजीए-16 किस्को प्रखंड प्रमुख मुनीलाल उरांव.किस्को/ लोहरदगा. जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत के ग्रामीण निराश हैं. पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. लेकिन यहां के लोगों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement