:6::: पंचायत वाच : विकास की बाट जोह रहा लचरागढ़ पंचायतफोटो 6 एस आई एम बानो 1 मुखिया संजु देवी.6 एस आई एम बानो 2 प्रदीप कुमार साहू. 6 एस आई एम बानो 3 पंचायत भवन. 6 एस आई एम बानो 4 जलमीनार.6 एस आई एम बानो5 दिनेश साहू.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत की अाबादी 6000 है. वार्ड की संख्या 11 से बढ़ा कर 14 की गयी है. लचरागढ़ पंचायत प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर है. व्यापार व शिक्षा में अव्वल माना जानेवाला लचरागढ़ पंचायत की तकदीर व तसवीर पांच साल में नहीं बदली है. सड़क, बिजली व स्वास्थ्य का हाल-बेहाल है. सिंचाई के लिए बनाये गये कुआं व लिफ्ट ऐरिगेशन अभी भी अधूरा है. कई इंदिरा अवास अधूरा है. पंचायत के में दो राजस्व ग्राम इसमें लचरागढ़ व कोबांकेरा दोनों गांव के हर टोले में प्राय: बिजली है. लेकिन आपूर्ति दयनीय है. लचरागढ़ में स्वास्थ्य उपकेंद्र व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है. लेकिन चिकित्सकों की कमी हमेशा रहती है. नर्स व कंपाउंडर के भरोसे लोगों का जीवन है. पंचायत में शौचालय का निर्माण किया गया है. लेकिन अधिकाश: शौचालय निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है. राशि की बंदरबांट की गयी है. मुख्य चौक से नोरडेगा स्कूल जानेवाली सड़क की स्थिति बरसात में चलने लायक नहीं है. यहां चार हाई स्कूल व एक कॉलेज है. जहां पांच हजार से अधिक छात्र-छात्रायें पढ़ते हैं.विकास के कई कार्य किये : मुखिया मुखिया संजु देवी का दावा है कि पंचायत के विकास के लिए कई कार्य किये गये हैं. अधिकार व फंड का सुदउपयोग किया है. पांच साल में मनेरगा के तहत 48 कुआं, दो बकरी शेड, 450 इंदिरा आवास व 50 शौचालय का निर्माण किया गया है़ गांव को पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए कई मोरम पथ का निर्माण किया गया है.समुचित विकास नहीं हुआ: देवनसिया कुल्लु दूसरे स्थान पर ही देवनसिया कुल्लु नें कहा कि पंचायत में समुचित विकास नहीं हुआ. बेरोजागर युवक व युवती को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है. पंचायत की कई योजनाएं अभी लबिंत हैं. चटकोटली व केवरकटा में शौचालय का निर्माण नही किया गया. ग्रामीणों की नजर में पंचायत का हाल प्रदीप कुमार साहू ने पंचायत में बिजली की समस्या है. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई के अलावा व्यापार प्रभावित होता है. इसपर कभी पहल नहीं किया गया. पंचायत सचिवालय में अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि अधिक समय नहीं देते हैं. दिनेश कुमार साहू ने कहा कि पंचायत में पेयजल संकट को दूर करने के लिए जलमीनार बनाया गया है, लेकिन जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रही गयी है. जलमीनार से कभी -कभी कभार ही पानी सफ्लाई किया जाता है. गंदा पानी सफ्लाई किया जाता है. पंचायत एक नजर में प्रखंड कोलेबिरा, पंचायत लचरागढ़ अबादी 6000, वार्ड संख्या 14, बीपीएलधारी 1067, जॉबकार्डधारी 1050, आरक्षित एसटी, आरक्षण अन्य.
:6::: पंचायत वाच : विकास की बाट जोह रहा लचरागढ़ पंचायत
:6::: पंचायत वाच : विकास की बाट जोह रहा लचरागढ़ पंचायतफोटो 6 एस आई एम बानो 1 मुखिया संजु देवी.6 एस आई एम बानो 2 प्रदीप कुमार साहू. 6 एस आई एम बानो 3 पंचायत भवन. 6 एस आई एम बानो 4 जलमीनार.6 एस आई एम बानो5 दिनेश साहू.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement