27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटकी चांपी गांव में सदभावना जुलूस

छोटकी चांपी गांव में सदभावना जुलूस फोटो (4) सदभावना बैठक करते ग्रामीण.कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू प्रखंड एवं लोहरदगाजिले में उत्पन्न धार्मिक उन्माद, सांप्रदायिक रंग के बीच छोटकी चांपी, चोपा के ग्रामीणों ने संदेश देते हुए सदभावना जुलूस निकाला. गांव में बैठक की एवं संदेश दिया कि हम किसी के बहकावे में नहीं आनेवाले हैं. एक थे, […]

छोटकी चांपी गांव में सदभावना जुलूस फोटो (4) सदभावना बैठक करते ग्रामीण.कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू प्रखंड एवं लोहरदगाजिले में उत्पन्न धार्मिक उन्माद, सांप्रदायिक रंग के बीच छोटकी चांपी, चोपा के ग्रामीणों ने संदेश देते हुए सदभावना जुलूस निकाला. गांव में बैठक की एवं संदेश दिया कि हम किसी के बहकावे में नहीं आनेवाले हैं. एक थे, एक रहेंगे. छोटकी चांपी से सदभावना जुलूस प्रारंभ हुआ. इस जुलूस में हिंदू, मुसलमान, आदिवासी समेत तमाम ग्रामीण शामिल हुए. सदभावना जुलूस छोटकी चांपी, चोपा, स्वास्थ्य केंद्र होते हुए छोटकी चांपी इमली पेड़ के पास पहुंच संपन्न हो गयी. ग्रामीण हाथों में बैनर लिये हुए नारा लगा रहे थे कि हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, एक हैं एक रहेंगे, किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे. इसके बाद बैठक का आयोजन किया गया. अनिल अग्रवाल ने कहा किअफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. गांव का मामला गांव में सलटाना है. मुदीन अंसारी ने कहा कि गांव में गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखनी सभी की जिम्मेवारी है. बैठक में दुबराज वर्मा, मुन्ना अग्रवाल, बंदे उरांव, रफीक अंसारी, तैयब अंसारी, सुजीत ठाकुर, सोनू वर्मा, विजय ठाकुर, खुर्शीद अंसारी, अवधेश वर्मा, फिरोज, पवन अग्रवाल, अजीज अंसारी, गुड्डू अंसारी, इम्तेयाज, गोविदं ठाकुर, गौतम ठाकुर, फागु महली, सिकंदर महली, सोमा उरांव, मुकेश राम, कबीर अंसारी, कृष्णा बैठा, गणेश उरांव, मुकेश राम, चामू उरांव, अमर वर्मा, महावीर उरांव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें