गुमला : गांव की सरकार के चुनाव की अधिसूचना अक्तूबर माह के प्र्रथम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. आरक्षित सीट व जनसंख्या की सूची जारी कर दी गयी है.
वर्ष 2010 के चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के 159 सीट था. लेकिन इस बार 33 सीट बढ़ गयी. अब 192 सीट पर चुनाव होगा और 192 पंचायत समिति सदस्य होंगे.
इनमें बिशुनपुर में 12, डुमरी में 10, चैनपुर में 10, अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में छह, रायडीह में 14 व पालकोट में पंचायत समिति सदस्य के 16 सीट निर्धारित किया गया है. शेष छह ब्लॉक गुमला, भरनो, सिसई, बसिया, कामडारा व घाघरा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की सूची कल प्रकाशित की जायेगी.