Advertisement
अकीदत से मना कुरबानी का पर्व
गुमला जिले के सभी प्रखंडों में मनाया गया बकरीद गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में शुक्रवार को कुरबानी का पर्व बकरीद अकीदत से मनाया गया. सभी मसजिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद अपनी सबसे प्यारी चीज को मुसलिम भाइयों ने कुरबानी दी. मदरसा इस्लामियां फैज-ए-आम सिसई रोड गुमला में […]
गुमला जिले के सभी प्रखंडों में मनाया गया बकरीद
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में शुक्रवार को कुरबानी का पर्व बकरीद अकीदत से मनाया गया. सभी मसजिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद अपनी सबसे प्यारी चीज को मुसलिम भाइयों ने कुरबानी दी.
मदरसा इस्लामियां फैज-ए-आम सिसई रोड गुमला में मौलवी नेशार कुरैशी, मसजिदे रजा-ए-हबीब गौश नगर में इमामत मौलाना इसराइल अहमद रिजवी, मसजिद-ए-कादरिया गौश नगर गुमला में इमामत काशीद रजा साहब, जामा मसजिद थाना रोड गुमला में इमामत हाफीज व कारी मोहम्मद आबिद साहब, मसजिद फैजान-ए-रजा हुसैन नगर में इमामत साजिद हुसैन मिस्वाही, जैनब मसजिद रजा कॉलोनी गुमला व मक्का मसजिद सिसई रोड गुमला में इमामत कारी आफताब साहब, मदीना मसजिद आजाद बस्ती गुमला में इमामत कारी मसीहउद्दीन साहब और मोती मसजिद बाजार टांड़ गुमला में इमामत मौलाना सज्जाद साहब द्वारा नमाज पढ़ाई गयी.
ईदगाह सिसई रोड गुमला में आखिरी जमात मौलाना अहमद अली मिस्वाही द्वारा पढ़ाई गयी. मौके पर सभी लोगों ने कहा कि कुरबानी इंसान से भाईचारगी व मेल-मिलाप बढ़ाने, पड़ोसियों की देख-रेख, रंजीशों को भुला कर सहयोग की भावना, एकता पर जमे रहना व सच्चाई का साथ देना सिखाता है. बकरीद इस्लाम का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है.
ईद-उल-फितर, रोजा व कुरआन शरीफ के नजूल की याद है. वहीं बकरीद बेमिशाल इतिहास की याद ताजा करती है. इस्लाम के पैगंबर हजरत इब्राहिम खलील उल्लाह को ख्वाबे ईलाही हुआ कि वो ‘अपने प्यारे इकलौते पुत्र पैगंबर हजरत इस्माइल की कुरबानी अल्ला के राह में पेश कर दें. इधर, पर्व को लेकर सभी मसजिदों के समीप विधि व्यवस्था पुख्ता थी.थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा विधि व्यवस्था में लगे हुए थे.
बसिया. बसिया प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों मे बकरीद का पर्व मनाया गया. बसिया स्थित अक्सा मसजिद में मो कलीम अहमद द्वारा आठ बजे बकरीद की नमाज अदा की गयी. वहीं नूरी मसजिद किंदिरकेला में 8:30 बजे इमाम मसूद आलम द्वारा नमाज अदा करायी गयी.
मो कलीम ने अपने संदेश में कहा कि बकरीद का पर्व त्याग व बलिदान का पर्व है. हम देश व दुनिया में अमन व शांति के लिए प्रार्थना करते है. मौके पर शेषन खान, मुमतजीर खान, सादिक खान, क्यामुददीन खान, शेख दिलसेर, शेख मुस्तफा, सामू खान, आलम खान, सत्तार खान सहित सैकडों मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे.
रायडीह. चैनपुर अनुमंडल के रायडीह, चैनपुर, डुमरी में बकरीद पर्व मनाया गया. लोगों ने नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे से गले मिले. परमवीर अलबर्ट एक्का जारी, बिशुनपुर, घाघरा, भरनो, सिसई, कामडारा व पालकोट प्रखंड में भी सभी मसजिदों में नमाज पढ़ी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement