गुमला. शहर से सटे करौंदी में बलपूर्वक आम रास्ते में दीवार खड़ी कर दी गयी. इससे गोपाल पांडेय का परिवार अपने ही घर में कैद हो गया है. क्योंकि बीच रास्ते पर दीवार खड़ी करने से आवागमन बंद हो गया है. गांव के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत डीसी व एसपी से की है.
लोगों ने आम रास्ते से दीवार हटाने की मांग की है. गौतम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के ही रामाशीष प्रसाद ने जबरन पुलिस के बल पर बीच रास्ता पर दीवार खड़ा करवा दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2000 से वहां पास आम रास्ता है.
लोग आ जा रहे थे. आठ फीट चौड़ा व 15 फीट लंबा सड़क है. जिसका उपयोग लोग कर रहे हैं. लेकिन गांव के ही रामाशीष ने उक्त रास्ता को बंद कर दिया. गौतम ने दीवार जोड़ने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा अमानवीय व्यवहार भी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीसी से मामले की जांच करते हुए रास्ते में खड़ी की गयी दीवार को हटाने की मांग की है.