29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व ´अपराधी की ´हत्या, सड़क जाम

गुमला : गुमला थाना के सिलाफारी में हथियारबंद अपराधियों ने पहाड़ी चीता गिरोह के पूर्व सदस्य दीपक साहू की रविवार की रात दस बजे गोली मार कर हत्या कर दी. उसे तीन गोली मारी गयी है. वहीं दीपक के दो साथी गोपाल साहू, सचिन साहू व अजय साहू ने भाग कर जान बचायी. इस घटना […]

गुमला : गुमला थाना के सिलाफारी में हथियारबंद अपराधियों ने पहाड़ी चीता गिरोह के पूर्व सदस्य दीपक साहू की रविवार की रात दस बजे गोली मार कर हत्या कर दी. उसे तीन गोली मारी गयी है.
वहीं दीपक के दो साथी गोपाल साहू, सचिन साहू व अजय साहू ने भाग कर जान बचायी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने सोमवार की सुबह को सात बजे एनएच-23 एक घंटे के लिए जाम कर दिया. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया. मारा गया सिलाफारी गांव का दीपक साहू पहाड़ी चीता गिरोह का सदस्य है.
उस पर थाने में कई मामले दर्ज हैं. 22 महीना तक वह जेल में रहा और 28 अगस्त को जमानत पर जेल से छूटा था. परिजनों के अनुसार जेल से छूटने के बाद वह सुधर गया था और पारिवारिक जिंदगी जी रहा था. लेकिन अपराधियों ने आपसी विवाद में उसकी हत्या कर दी.
दीपक की हत्या उसके ही गांव के विक्की, जनक, उमेश व एक अन्य युवक ने की है. अशोक साहू के होटल के सामने जब दीपक को गोली मारी गयी तो वह भाग कर जान बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह बच्चन साहू के होटल के पीछे गिर कर मर गया. जान बचा कर भागे उसके साथी गोपाल, सचिन व अजय ने घर जाकर इस घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिजन व ग्रामीण रात को दीपक की खोजबीन किये. लेकिन रात को दीपक का शव नहीं मिला. सोमवार की सुबह को बच्चन साहू ने अपने होटल के पीछे दीपक के शव को देख कर इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सुबह 6.45 बजे सड़क जाम कर दिया. पौने आठ बजे तक सड़क जाम रहा.
नकाब पहन कर पहुंचे थे अपराधी : दीपक के साथियों ने बताया कि चारों अपराधी चेहरा ढक कर आये थे. पिस्तौल निकाली तो छिना-झपटी हुई. इस दौरान अपराधियों के चेहरे से नकाब हट गया. तब अपराधियों ने दीपक को गोली मारी. उस समय उसका साथी गोपाल वहीं था. पर उसे अपराधियों ने कुछ नहीं किया. पर सचिन व अजय डर से भाग कर जान बचायी.
दिन में भाजपा में शामिल, रात को हत्या
सिलाफारी गांव में मारा गया दीपक साहू रविवार को सोगड़ा गांव में भाजपा के कार्यक्रम में भाग लिया. यहां वह बिंदेश्वर साहू के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. स्पीकर दिनेश उरांव ने उसे फूल माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. लेकिन उसी रात को भरदा पेट्रोल पंप के समीप दीपक की हत्या हो गयी.
रंगदारी के पैसे को लेकर विवाद
दीपक के एक साथी ने बताया कि गत दिनों उसे एक निर्माण स्थल पर पैसा लेने भेजा था. दूसरे गुट के अपराधियों ने भी पैसा मांगा था. इसी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद यह घटना घटी है.
स्पीकर के कार्यक्रम में गया था
मृतक के पिता जगत साहू ने बताया था कि रविवार को पूरा परिवार सोगड़ा गांव अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. वहां स्पीकर दिनेश उरांव के कार्यक्रम में दीपक भाग लिया था. इसके बाद शाम को सभी लोग घर लौटे. इसके बाद दीपक सिलाफारी गांव में जुआ खेला. वहीं से सभी लोग निकले थे और हत्याहो गयी. दीपक शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैंं.
आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज
पूर्व अपराधी दीपक साहू हत्याकांड में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इनमें सिलाफारी गांव के नारायण साहू, रामवृक्ष साहू, जनक साहू, विक्की साहू, राहुल साहू, संदीप साहू, उमेश साहू व गोपाल साहू है. मृतक की पत्नी रूपा देवी ने केस की है.
उसने दर्ज केस में कहा है कि आपसी विवाद में दीपक की हत्या की गयी है. रविवार शाम को दीपक अपने साथी सचिन व अजय के साथ घूमने निकला था. तभी रास्ते में गोपाल साहू बियर पिलाने के बहाने होटल ले गया. जहां पीछे से अन्य आरोपी आये और दीपक की गोली मार कर हत्या कर दी. सचिव व अजय भाग कर घर आये और दीपक की हत्या की जानकारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें