बसिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित विश्रामागार में गुरुवार को मनरेगा सहायता केंद्र का उदघाटन बीडीओ रवि प्रकाश ने किया. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा सहायता केंद्र का उद्देश्य मजदूरों को सहायता करनी है. साथ ही मनरेगा को सशक्त बनाना है. इस सहायता केंद्र में छह सदस्य होंगे. जिसमें जसिंता बारला, रामेश्वरी उरांव, सरोजनी उरांव, विश्वासी कुजूर एवं निलीमा सोरेंग होगी. जो मजदूरों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का समाधान करेंगे.
साथ ही केंद्र में सुझाव शिकायत की पेटी होगी. किसी प्रकार की शिकायत व सुझाव इस पेटी में मजदूर डाल सकते हैं. पेटी में डाले गये सुझाव व समस्या का निराकरण सप्ताह में एक दिन करूंगा. मनरेगा का मूलमंत्र मजदूरों को रोजगार देना है. इसे पूर्ण रूप से पारदर्शी किया जायेगा. समारोह को सीओ संदीप अनुराग टोपनो व जिप सदस्य चैतु उरांव ने भी अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम के आरंभ महिला मंडल के सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर अशोक झा, संजीव कुमार सहित प्रखंड के कुल 552 महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे.