21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायडीह में वृद्ध दंपती की हत्या

रायडीह (गुमला) : रायडीह थाना क्षेत्र के सुरसांग अंबाटोली निवासी बंधु नगेशिया (75) व उसकी पत्नी परी देवी (65) की सोमवार की रात 8.30 बजे डायन बता कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने बेटा विजय नगेशिया को घर में बंद कर दिया. बंधु व परी को घर से घसीट कर डेढ़ किमी दूर कलीडेरा […]

रायडीह (गुमला) : रायडीह थाना क्षेत्र के सुरसांग अंबाटोली निवासी बंधु नगेशिया (75) व उसकी पत्नी परी देवी (65) की सोमवार की रात 8.30 बजे डायन बता कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने बेटा विजय नगेशिया को घर में बंद कर दिया.

बंधु व परी को घर से घसीट कर डेढ़ किमी दूर कलीडेरा जंगल ले गये. वहां दोनों को टांगी से काट दिया. पुत्र विजय के बयान पर गांव के ही बेरगा नगेशिया व अंशु नगेशिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार को बेरगा की बेटी रैनी कुमारी व बेटी चमन कुमार का अज्ञात बीमारी से निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें