रायडीह (गुमला) : रायडीह थाना क्षेत्र के सुरसांग अंबाटोली निवासी बंधु नगेशिया (75) व उसकी पत्नी परी देवी (65) की सोमवार की रात 8.30 बजे डायन बता कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने बेटा विजय नगेशिया को घर में बंद कर दिया.
बंधु व परी को घर से घसीट कर डेढ़ किमी दूर कलीडेरा जंगल ले गये. वहां दोनों को टांगी से काट दिया. पुत्र विजय के बयान पर गांव के ही बेरगा नगेशिया व अंशु नगेशिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार को बेरगा की बेटी रैनी कुमारी व बेटी चमन कुमार का अज्ञात बीमारी से निधन हो गया.