27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया : हाथियों ने कई घर ढाह दिया

बसिया : प्रखंड में जंगली हाथियों का कहर चौथे दिन भी जारी है. प्रखंड के निनई, चरका टांगर, डीलगाटोली, निनई पाहन टोली, लौवाकेरा में हाथी डेरा डाले हुए है. बुधवार की रात हाथियों का झुंड निनई पाहन टोली निवासी दुंदला झोरा का दो क्विंटल धान, चूइंटा बिलुंग का घर, मरियानुस बिलुंग का दो क्विंटल धान, […]

बसिया : प्रखंड में जंगली हाथियों का कहर चौथे दिन भी जारी है. प्रखंड के निनई, चरका टांगर, डीलगाटोली, निनई पाहन टोली, लौवाकेरा में हाथी डेरा डाले हुए है. बुधवार की रात हाथियों का झुंड निनई पाहन टोली निवासी दुंदला झोरा का दो क्विंटल धान, चूइंटा बिलुंग का घर, मरियानुस बिलुंग का दो क्विंटल धान, डीलगाटोली के सुकरा लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त व बंधन साहू के घर में रखे तीन क्विंटल धान को चट कर गये हैं. चरकाटांगर के मनोज लोहरा व विश्रम व लालू लोहरा का उरद खा गये. फुदन लोहरा का घर क्षतिग्रस्त कर दिया.
एक क्विंटल धान व प्रताप लोहरा का घर क्षतिग्रस्त कर तीन क्विंटल धान व पचास किलो मड़ुवा को खा गये. नेहरू लोहरा, भलेरियुस इंदवार व इंद्र लोहरा का घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार को हाथियों का झुंड निनई के आसपास देखा गया है.
जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है और वन विभाग के प्रति आक्रोशित हैं. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए व पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं पहुंचायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें