घाघरा. प्रखंड व अंचल कार्यालय घाघरा विगत 15 दिनों से भगवान भरोसे चल रहा है. प्रखंड में बीडीओ व सीओ की पोस्टिंग सरकार द्वारा नहीं की गयी है. जिसके कारण विकास कार्य की गति धीमी होती जा रही है. साथ ही राजस्व वसूली के साथ साथ छात्र-छात्राओं को आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अंचल कार्यालय में अपने जाति,आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आते है. लेकिन पदाधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. वहीं प्रज्ञा केंद्र में विगत 15 दिनों में लगभग एक हजार प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन जमा हो गया है. लेकिन अभी तक उसे प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड व अंचल कार्यालय को संचालित करने के लिए बिशुनपुर बीडीओ रविंद्र गुप्ता व सिसई सीओ निशा कुमारी सिंह को प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लेकिन प्रत्येक दिन वे भी उपस्थित नहीं रह पाते हंै.