6 गुम 11 में बैठक करते बीडीओ.घाघरा. प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व कर्मियों के साथ प्रभारी बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने बैठक की. मौके पर पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में बदरी पंचायत के रोजगार सेवक राजनीति भगत को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जम कर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में जनसेवकों को इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन शीघ्र करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इंदिरा आवास में जरूरतमंद लोगांे का चयन ग्राम सभा के माध्यम से करंे. इंदिरा आवास जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं में पैसे की लेन-देन करने से सख्त मना करते हुए कहा कि अगर इसमें किसी प्रकार का आरोप किसी पंचायत सेवक, रोजगार व जनसेवक पर लगेगा, तो सीधे कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीपीओ व रोजगार सेवकों को मनरेगा के तहत मजदूरों को कार्य देने का निर्देश दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, अजय जायसवाल, दिगंबर ओहदार, मारवाड़ी महतो, विनोद सिंह, दिनेश भगत, पंकज गुप्ता, प्रकाश चंद्र साहू, खुदीराम उरांव, गोपाल शरण पांडेय, सोमनाथ साहू, निर्मल उरांव, पुनई उरांव, रीना कुमारी, महादेव भगत, मो. इमाम सहित कई कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रोजगार सेवक को लगी फटकार
6 गुम 11 में बैठक करते बीडीओ.घाघरा. प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व कर्मियों के साथ प्रभारी बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने बैठक की. मौके पर पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में बदरी पंचायत के रोजगार सेवक राजनीति भगत को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement