29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनें

गुमला. झारखंड राज्य कर्मचारी संघ व चिकित्सा संघ गुमला की संयुक्त बैठक गुरुवार को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरुण प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में हुई. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 15 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी तक राज्य में सेवा […]

गुमला. झारखंड राज्य कर्मचारी संघ व चिकित्सा संघ गुमला की संयुक्त बैठक गुरुवार को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरुण प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में हुई. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 15 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी तक राज्य में सेवा नियमावली नहीं बनायी गयी है. जिस कारण कर्मचारी शुरूआती समय में जिस पद पर अपनी सेवा देते हैं, उक्त कर्मचारी का उसी पद पर सेवानिवृत्ति भी हो जाता है. इस परंपरा को बदलने की जरूरत है. इसके लिए बैठक में सरकार पर दबाव बना कर मांग पूरी कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में शीघ्र 2211 का आवंटन देने, पद वर्ग का गठन करने, अन्य जिलों की भांति गुमला में भी मलेरिया विभाग बनाने, राज्य स्तर की भांति जिला स्तरीय कर्मियों को भी एमएसीपी का लाभ देने, जिला स्तरीय सम्मेलन कराने आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर महामंत्री रामाधार शर्मा, रामवचन सिंह, मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी, चमरू उरांव, अनिकेत कुमार, आशीष कुमार भगत, शिवचरण साहू, विनोद कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह, कोलेश्वर महतो, सुकरा उरंाव, मोहम्मद समसुद्दीन, अनिल प्रसाद, रंजना सिन्हा, सुनीता देवी, ज्योति कुजूर, मंजूषा कुमारी, मंजू देवी, सामदा खातून सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें