रायडीह. रायडीह थाना के कुड़ो छतरपुर स्थित प्रदीप के क्रशर में काम करनेवाले दो मजदूरों के साथ रविवार की रात अपराधियों ने मारपीट की. धीरज प्रसाद व मनोज साहू के साथ मारपीट की गयी है. दोनों को बंदूक के बट से मारा गया है. धीरज का माथा फट गया है.
बताया जा रहा है कि रात सवा दस बजे पांच अपराधी आये. वे धीरज व मनोज को कब्जे में कर लिया. इसके बाद क्रशर के अंदर से मारते-पीटते निकाला. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. थाना प्रभारी राजीव रंजन पुलिस बल के साथ कुड़ो छतरपुर पहुंचे. पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस पीछा भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधी भागने में सफल रहे.