घाघरा नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को गम्हरिया गांव के ग्रामीणों ने लोहरदगा-घाघरा मुख्य पथ लगभग तीन घंटे अवरुद्ध रखा और विद्युत विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर लगभग एक बजे तक सड़क अवरुद्ध रखा.
इस दौरान सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में छोटे-बडे़ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफारमर गत दो माह पूर्व ही जल गया है. क्षमता कम होने के कारण ट्रांसफारमर जल गया. इसे बनाने के लिए विभाग को आवेदन भी दिया गया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण जले हुए ट्रांसफारमर को न तो बनाया गया और न ही बदली किया गया. जिस कारण गांव के लोग गत दो माह से अंधेरे में रहने को विवश है.
अभी गरमी का मौसम है. बिजली नहीं रहने से भारी परेशानी हो रही है. बाद में जाम की सूचना पर जाम स्थल पर बीडीओ अरुण उरांव पहुंचे. जहां बीडीओ ने ग्रामीणों ने समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. इस पर बीडीओ ने ग्रामीणों को लिखित रूप से आश्वासन दिया कि 10 दिनों के अंदर नया ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया.