गुमला. रविवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम कूल-कूल हो गया. इससे गरमी से लोगों को राहत मिली है. देर शाम तक मौसम सुहाना रहा और आसमान में बादल छाये रहे. इससे पहले दिन के डेढ़ बजे तक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अधिक गरमी पड़ने से लोग परेशान थे. तेज गरमी के कारण शहर की सड़कें सुनसान हो गयी थी.
लोग घरों में दुबक गये थे. उस समय बिजली नहीं रहने के कारण लोग गरमी से व्याकुल हो रहे थे. लेकिन पौने दो बजे अचानक मौसम ने करवट ली. तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया. इसके बाद हल्की बारिश हुई. बारिश के साथ ही मौसम ठंडा हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं दूसरी ओर आंधी-तूफान से कई स्थानों पर क्षति की सूचना है. कई पेड़ व पोल गिर गये. घरों के छत भी उड़ गये. वहीं हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने से एक महिला घायल हो गयी. जबकि 11 पशुओं की मौत हो गयी.