गुमला के आंजन गांव की घटना है तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस 34 एकड़ जमीन का विवाद था प्रतिनिधि, गुमला गुमला सदर थाना के आंजन गांव में शनिवार की रात को जगतपाल सिंह उर्फ लेदवा सिंह (82 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. उसे कुदाल व डंडा से मारा गया है.
हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को आंजन के खिजुर नाला में छिपा दिया था. इस संबंध में मृतक के बेटा मुखदेव सिंह ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें नूना सिंह, सुरेश सिंह व चंद्रनाथ सिंह शामिल है.ं तीनों आरोपी हत्या के बाद से फरार हैं. पुलिस गांव गयी थी, पर आरोपी नहीं मिले. 34 एकड़ जमीन का विवाद के कारण हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार जगतपाल शनिवार को दोपहर में नूना सिंह के साथ चीरोडीह गांव के बिरसाई व ऊपर आंजन के पुनई उरांव के घर किसी काम से गया था. शाम को नूना व जगतपाल लौट रहे थे. रास्ते में सुरेश व चंद्रनाथ मिल गये.
मृतक का बेटा ने बताया कि ये लोग एक साथ घर आ रहे थे. कुछ लोगों ने उन्हें आते देखा था. इसके बाद से जगतपाल गायब हो गया. सुबह को जब खोजबीन किया तो खिजुर नाला से शव मिला. घटना की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह को एसआइ हरिसूदन उपाध्याय गांव पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने जगतपाल की हत्या किसी दूसरे स्थान पर करने के बाद उसके शव को नाला में छिपा दिया था.