सिसई. सिसई थाना के नगर कुसुमटोली में वज्रपात से जगरनाथ उरांव (38) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर एक बजे की है. जानकारी के अनुसार जगरनाथ अपने बैलों को घर के अंदर बांधने के लिए ले जा रहा था, इसी क्रम में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
वज्रपात की चपेट में एक बैल भी आया था, लेकिन कुछ देर के बाद वह ठीक हो गया. वहीं दूसरी दड़हा के शामटोली गांव की है. जहां बंधनी कुमारी (12) व धनेश्वरी कुमारी (13) वज्रपात की चपेट में घायल हुए थे. दोनों युवती को बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल सिसई में भरती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है.