गुमला: भाजपा की बैठक पार्टी कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने की. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक नवंबर 2014 से भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. छह महीने में पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने करोड़ों देशवासियों को सदस्य के रूप में पंजीकृत किया है. देश भर के कोने-कोने में बसे हजारों लोग अपने मोबाइल फोन से पार्टी के सदस्य बने हैं. जो सदस्य बने हैं, वे टोल फ्री नंबर 18001034444 पर संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री के साथ आयें, देश बनायें अपील को स्वीकारते हुए करोड़ों भारतीय भाजपा का हिस्सा बने हैं. अब सदस्यों तक पहुंचने के लिए लया अभियान प्रारंभ हो रहा है. जिसका नाम है महा संपर्क अभियान. महासंपर्क अभियान का मुख्य मकसद भाजपा से जुड़े सदस्यों से मिलना, उन्हें पार्टी के विषय में बताना व उनके विचार और भावनाओं को समझना है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक इतिहास में भाजपा पहला दल है. जो हर कार्यकर्ताओं को जोड़ कर रखना चाहता है. यह अभियान भारतीय राजनीति में पहली और अनोखी पहल है. बैठक में प्रदेश मंत्री भूपन साहू, विनय कुमार लाल, सुबोध कुमार लाल, ओमप्रकाश गोयल, जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल, भिखारी भगत, दामोदर कसेरा, बहादुर सिंह, गायत्री देवी, शंकुतला देवी, विद्या मिश्रा, इंद्रदेव साहू, राम साहू, रवींद्र कुमार साहू, अनिल गुप्ता, दिलीप बड़ाइक, जगत ठाकुर, सुमित केसरी सहित कई लोग थे.