गुमला. शहर के एक व्यापारी से एक लाख रुपये लेवी मांगने के आरोपी परसा गांव निवासी बाबर खान को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं एक अपराधी खडि़या पाड़ा निवासी राजू कुमार भागने में सफल रहा. पुलिस उसे भी पकड़ने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों ने चेंबर के एक पदाधिकारी से एक लाख रुपये लेवी की मांग की थी.
लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. व्यवसायी ने थाने में इसका कंप्लेन किया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने की योजना बनायी गयी. पुलिस को सूचना मिली कि खडि़या पाड़ा में अपराधी लेवी वसूलने के लिए आनेवाले हैं. पहले से पुलिस वहां पहुंच कर घेराबंदी की. जैसे ही अपराधी पहुंचे पुलिस ने घेराबंदी कर बाबर को पकड़ लिया. लेकिन राजू किसी प्रकार भागने में सफल रहा. पुलिस के इस अभियान के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई पदाधिकारी थे.