रायडीह : रायडीह बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने तारालोया, तेलया, गम्हारटोली व बककोना गांव स्थित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से अधूरे पड़े भवन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं उनसे कहा है कि क्यों ने आपके खिलाफ कार्रवाई की जाये.
बीडीओ ने प्रखंड के सीडीपीओ से कहा है कि जब तक काम नहीं होता है, सभी सेविकाओं का मानदेय रोका जाये. कहा है कि आधा-अधूरा काम करके छोड़ देना गलत है. अग्रिम पैसा लेने के बाद भी काम नहीं किया गया है. अधूरे भवन को 15 दिन के अंदर पूरा करने के लिए कहा है. वहीं दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. इस संबंध में बीडीओ ने वरीय अधिकारियों को भी पत्र लिख कर इसकी जानकारी दिये हैं.