Advertisement
हादसे में संत अन्ना धर्म समाज की सिस्टर की मौत
गुमला : संत अन्ना धर्म समाज की सिस्टर अगाथा कुजूर (50) की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. वे जारी प्रखंड के भिखमपुर स्थित डिस्पेंसरी में नर्स के रूप में कार्यरत थीं. ममरला डिस्पेंसरी से उनका स्थानांतरण दो साल पहले भिखमपुर हुआ था. पैतृक गांव बसिया प्रखंड के कोनवीर नवाटोली है. सिस्टर की […]
गुमला : संत अन्ना धर्म समाज की सिस्टर अगाथा कुजूर (50) की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. वे जारी प्रखंड के भिखमपुर स्थित डिस्पेंसरी में नर्स के रूप में कार्यरत थीं. ममरला डिस्पेंसरी से उनका स्थानांतरण दो साल पहले भिखमपुर हुआ था. पैतृक गांव बसिया प्रखंड के कोनवीर नवाटोली है.
सिस्टर की मौत से गुमला धर्मप्रांत के 37 पल्ली के पुरोहित व धर्म बहनों शोक में है. उनका दफन क्रिया गुमला कब्रगाह में नौ मई को होगा. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह को सिसई रोड स्थित संत अन्ना धर्मसमाज के केंद्र से बाहर निकल कर वह सड़क के समीप खड़ी थी. तभी अज्ञात ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.
उन्हें टेंपो में बैठाकर तुरंत गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर सौरभ प्रसाद ने रांची रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement