गुमला: डॉ आरबी चौधरी की अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. परंतु सभी के नाम गुप्त रखे हैं. जबकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात अपराधियों को पकड़ा गया है.
इसमें गुमला व लातेहार के अपराधी है. इनमें सूरज पंडित, रूपेश प्रसाद, लालजी प्रसाद, सनी श्रीवास्तव, सूरज कुमार, संदीप तिर्की व एक अन्य अपराधी बताया जा रहा है. अभी पुलिस सभी को विभिन्न थानों में रख कर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड अपराधी भी पकड़ा गया है. सूचना मिली है कि गुमला एसपी भीमसेन टुटी खुद अपराधियों को पकड़ने के लिए निकले हुए थे. जैसे-जैसे सूचना मिलती गयी. पुलिस ने सात अपराधियों को धर दबोचा. संभवत: दो दिन के अंदर पुलिस पूरे मामले की सच्चाई सामने ले आयेगी.