टेंपो चालक के मनमाना भाड़ा लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह सात से 11 बजे तक खोरा गांव के समीप नेशनल हाइवे 43 जाम कर दिया. इससे गुमला व रांची का मार्ग बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. टेंपो को जाम स्थल से पार होने नहीं दिया जा रहा था. इससे गाड़ी में बैठे सवारी परेशान थे. खोरा गांव के लोग टेंपो भाड़ा कम करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी हुई है. इसके बाद भी भाड़ा अधिक लिया जा रहा है.
Advertisement
गुमला-रांची मार्ग को जाम किया
टेंपो चालक के मनमाना भाड़ा लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह सात से 11 बजे तक खोरा गांव के समीप नेशनल हाइवे 43 जाम कर दिया. इससे गुमला व रांची का मार्ग बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. टेंपो को जाम स्थल से पार होने नहीं दिया जा रहा था. […]
खोरा से गुमला का भाड़ा दस रुपये लिया जा रहा है. ग्रामीण खोरा से गुमला शहर व गुमला से खोरा का भाड़ा प्रति व्यक्ति पांच रुपये व छात्रों के लिए दो रुपये करने की मांग कर रहे थे. जब तक भाड़ा कम नहीं होगा, तब तक सड़क जाम नहीं हटाने पर लोग अड़े हुए थे.
अंत में टेंपो चालकों के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई. जिसमें तय हुआ कि खोरा से गुमला व गुमला से खोरा का भाड़ा सात रुपये लिया जायेगा. तीन रुपये भाड़ा कम करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी. इसके बाद 11 बजे सड़क जाम हटाया गया. खोरा गांव की देवंती देवी, कलावती देवी, मीना देवी, राजेश्वरी देवी, प्रभा देवी, अस्तु देवी, मुनी देवी, गुड़िया देवी व उमा देवी ने कहा कि खोरा गांव के लोग गरीब किसान है. बच्चों को पढ़ाने से लेकर कई जरूरतों को पूरा करना पड़ता है. ऐसे में टेंपो चालकों द्वारा अधिक भाड़ा लेने से भारी परेशानी हो रही थी. खोरा गांव के लोगों का हर काम गुमला से पड़ता है. ऐसे में हर रोज आना-जाना लगा रहता है. पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने के बाद भी टेंपो भाड़ा अधिक लिया जा रहा था. गांव की महिला मंडल समूहों ने सड़क जाम किया था. भाड़ा कम होने के बाद जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement