Advertisement
पानी सप्लाई बंद होने से लोगों में रोष
गुमला : शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में सप्लाइ पेयजल आपूर्ति चार दिन से ठप है. इससे लोगों में रोष है. बुधवार को सप्लाइ पानी ठप होने की शिकायत मिलने पर भाजपाइयों ने भाजपा जिला महामंत्री सत्य नारायण पटेल व नगर अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल पीएचइडी कार्यालय पहुंचा. कार्यालय में […]
गुमला : शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में सप्लाइ पेयजल आपूर्ति चार दिन से ठप है. इससे लोगों में रोष है. बुधवार को सप्लाइ पानी ठप होने की शिकायत मिलने पर भाजपाइयों ने भाजपा जिला महामंत्री सत्य नारायण पटेल व नगर अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल पीएचइडी कार्यालय पहुंचा.
कार्यालय में सप्लाइ पानी बंद किस कारण किया गया है. इसकी जानकारी कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह से ली.
जानकारी लेने के बाद भाजपाइयों ने पेयजल सप्लाइ बाधित होने की सूचना मीडिया व लाउडस्पीकर से नहीं देने पर चिंता प्रकट की. अभियंता विजय ने भाजपाइयों की शिकायत को स्वीकार करते हुए कहा कि विभाग से गलती हुई. अगर कभी भी पेयजल सप्लाइ बाधित होगी, तो इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से दे दी जायेगी.
श्री सिंह ने कहा कि पाइप लाइन विस्तारीकरण में लीकेज होने के कारण चार दिन से सप्लाइ ठप थी. मंगलवार की रात धनबाद से इंजीनियर मंगा कर पाइप लाइन को दुरुस्त करा दिया गया है. पानी टंकी में पानी नहीं है. टंकी में पानी भर कर दो घंटे के अंदर सप्लाइ दी जायेगी.
मौके पर दामोदर कसेरा डीके, संजीव कुमार भोला, कंचन लाल बाबा, गोपाल निधि, संजय साहू, दयाल साहू, संजय कुमार साहू, अरविंद साहू, शंभू सिंह, अजीत कुमार सहित कई भाजपाई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement