27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरी गांव के आक्रोशित लोगों ने ध्रुवाटोली पर हमला कर लोगों को पीटा

ध्रुवाटोली के लोगों ने फोरी गांव के दो बैल चोरों को बंधक बना कर पीटा दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, पुलिस जांच में जुटी गुमला : बैल चोरी के पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में ध्रुवाटोली गांव मंगलवार को दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. फोरी गांव के […]

ध्रुवाटोली के लोगों ने फोरी गांव के दो बैल चोरों को बंधक बना कर पीटा
दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, पुलिस जांच में जुटी
गुमला : बैल चोरी के पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में ध्रुवाटोली गांव मंगलवार को दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. फोरी गांव के 20 से 25 लोग पारंपरिक हथियार से लैस होकर ध्रुवाटोली पर हमला कर दिये. इसके बाद सामने जो आया. उसे पीटते गये.
बरखा देवी ने कहा कि जब गांव पर हमला हुआ, तो वह अपने छोटे बच्चे को लेकर खेत में जाकर छिप गयी. इस कारण वह बच गयी. नहीं तो वे लोग उसकी हत्या कर देते. धनमनिया देवी व चिंता देवी ने बताया कि रात दस बजे गांव में हल्ला सुन कर घर से बाहर निकले. अभी कुछ समझ पाते कि लोगों ने उन पर हमला कर दिया. लाठी डंडा से मारने लगे. चेहरे पर हाथ मुक्का से मार कर फूला दिया. तेंबा उरांव व सुकरा उरांव ने कहा कि पैर पर बड़ी बेरहमी से पीटा गया. जिससे वे चल नहीं पा रहे हैं. एतो देवी पिटाई से घायल है. वह चल नहीं पा रही है.
उसे किसी प्रकार सहारा देकर अस्पताल लाया गया. ध्रुवाटोली गांव के घायलों ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद व 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें बहुरा लोहरा, निजामुल बख्स, पप्पू बख्स, बाला बख्स, सबीर आलम, कोका बख्स, एकरामुल बख्स, मोजिब व नामुल बख्स को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी 15 से 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
ठंड में रस्सी से बांध कर पीटा है : फोरी गांव के घायल बहुरा लोहरा व मिन्नत बख्स ने बताया कि रात को वे लोग ध्रुवाटोली गांव से गुजर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. उनके ऊपर बैल चोरी व धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीटने लगे. ठंड में रस्सी से बांधकर पीटा.
इसके बाद अधमरा करके सड़क पर फेंक दिया. टेंपो चालक सबीर आलम ने बताया कि वह टेंपो लेकर ध्रुवाटोली से गुजर रहा था. तभी बहुरा व मिन्नत को बीच सड़क पर कराहते हुए देखा. टेंपो में उठाने जा ही रहा था कि गांव के लोग पहुंच गये और उसे भी पकड़ लिया. तभी मेरे घर से फोन आया. मैंने कहा कि ध्रुवाटोली में कुछ लोगों ने पकड़ लिया है, तो पूरे गांव के लोग उठकर हमें बचाने आ गये. तभी मारपीट में घायल हुए हैं. सबीर ने मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है.
जेल से छूटने के बाद धमकी दे रहा था: ध्रुवाटोली गांव की बरखा देवी ने कहा कि अगस्त महीने में उसके पांच बैल की चोरी कर ली गयी थी. थाने में बहुरा लोहरा व मिन्नत बख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी था. इसमें बहुरा जेल गया था. आठ दिन पहले बहुरा जेल से छूट कर बाहर निकला है. इसके बाद वह अक्सर गांव में घुस कर मारने की धमकी देता था. इसलिए उसे पीटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें