11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास व अरशान ने गोल्ड मेडल जीता

गुमला : दिल्ली के तालकटोरा में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इंडियन मार्शल आर्ट (सिलंब्म) प्रतियोगिता में गुमला के विकास कुमार और अरशान फिरदोश ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर गुमला जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है. दोनों स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के खिलाड़ी हैं. उक्त प्रतियोगिता में पूरे झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों […]

गुमला : दिल्ली के तालकटोरा में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इंडियन मार्शल आर्ट (सिलंब्म) प्रतियोगिता में गुमला के विकास कुमार और अरशान फिरदोश ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर गुमला जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है.
दोनों स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के खिलाड़ी हैं. उक्त प्रतियोगिता में पूरे झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें सिर्फ गुमला जिला के विकास कुमार और अरशान फिरदोश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. मेडल प्राप्त करने के बाद दोनों खिलाड़ी, एकेडमी के सचिव जुन्नू रैन सहित पूरे गुमला जिला में हर्ष व्याप्त है. गुरुवार को गुमला लौटने पर दोनों खिलाड़ियों का फूलमाला पहना कर और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया. वहीं कोलकाता के वर्धमान में गत 28 से 31 जनवरी तक आयोजित इस्ट जोन राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी गुमला जिला के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
गुरुवार को गुमला लौटने पर इन खिलाड़ियों का भी भव्य रूप से स्वागत हुआ. जुन्नू रैन ने कहा कि स्पोर्ट्स एकेडमी के सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं. सभी खिलाड़ियों में खेल के प्रति जुनून और जज्बा है. यही कारण है कि एकेडमी के खिलाड़ी जिस किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. वहां मेडल प्राप्त कर गुमला जिला का नाम रोशन करते हैं. मौके पर हफीजउर रहमान, भरत बड़ाइक, सुनीता तिग्गा, वीणा तिर्की, अमित कुमार कमांडो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें