29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब चालक की हत्या

बसिया : टाटी सिलवे से आठ दिनों से गायब 32 वर्षीय सुरेश कुमार यादव की हत्या कर दी गयी है. उसका शव गुरुवार को बसिया थाना क्षेत्र के बाघमुंडा नदी से मिला. शव नदी के बीच में गाड़ा हुआ था. सिर्फ हल्का चेहरा दिख रहा था. मृतक पेशे से बोलेरो मालिक व चालक था. वह […]

बसिया : टाटी सिलवे से आठ दिनों से गायब 32 वर्षीय सुरेश कुमार यादव की हत्या कर दी गयी है. उसका शव गुरुवार को बसिया थाना क्षेत्र के बाघमुंडा नदी से मिला. शव नदी के बीच में गाड़ा हुआ था. सिर्फ हल्का चेहरा दिख रहा था. मृतक पेशे से बोलेरो मालिक व चालक था. वह 24 दिसंबर से बोलेरो के साथ गायब था.
गुरुवार को बाघमुंडा जलप्रपात के समीप नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने शव को देखा, इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को निकाला है. शव से दरुगध आ रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले उसकी हत्या की गयी, इसके बाद शव को नदी में गाड़ दिया गया. मृतक के चेहरे पर पत्थर से कूचने व गला दबाने का निशान है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह को कुछ लोग पिकनिक मनाने बाघमुंडा जलप्रपात के समीप गये थे. तभी नदी के बीच में गाड़ा हुआ शव दिखा. शुरू में तो लोग डर गये. परंतु हिम्मत जुटा कर इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद नदी से शव को निकाला गया.
टोपी, जैकेट व बेल्ट से हुई पहचान
सुरेश कुमार यादव के शव की पहचान उसके परिजनों ने की. शव बुरी तरह सड़ गया है. मृतक के टॉपी, जैकेट व बैलेट से पहचानी की गयी. भाई प्रदीप यादव व अन्य लोगों ने पहचानी की है. शव को अभी बसिया थाना में रखा गया है. दो जनवरी को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
सुरेश गाड़ी बुक कर गया था
परिजनों के अनुसार सुरेश पेशे से चालक है. वह अपना बोलेरो गाड़ी (नंबर जेएच 01 बीए 5748) चलाता है. 24 दिसंबर को नामकुम के एक ट्रैवल एजेंट विश्वजीत चौधरी ने उसे फोन कर कहा था कि गाड़ी बुक में लेकर जाना है. रातू रोड से बुक जाना था. घर से निकलने से पहले सुरेश ने कहा था कि रात आठ बजे तक लौट जायेंगे. जब वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके फोन पर संपर्क कराना चाहा तो फोन स्विच ऑफ बताया.
28 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई थी
जब सुरेश घर नहीं लौटा और खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिला, तो प्रदीप यादव ने अपने भाई सुरेश के गायब होने की प्राथमिकी 29 दिसंबर को टाटा सिलवे थाना में दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद टाटी सिलवे की पुलिस ने 29 दिसंबर को बसिया थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा को फोन कर बोलेरो के साथ चालक के गायब होने की जानकारी दी थी. बसिया पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि गुरुवार को सुरेश का शव मिला. गाड़ी नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें