21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक

गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक महासंघ कार्यालय में बुधवार को हुई. अध्यक्षता पुरुषोतम साहू ने की. मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों व नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी. जिला सचिव भूषण कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सरकारी नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं. जो प्रतिनियुक्ति […]

गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक महासंघ कार्यालय में बुधवार को हुई. अध्यक्षता पुरुषोतम साहू ने की. मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों व नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी. जिला सचिव भूषण कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सरकारी नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं. जो प्रतिनियुक्ति की गयी है. उसे अविलंब रद्द नहीं किया गया तो महासंघ नगर पंचायत के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करेगी. मोहम्मद जाकीर हुसैन द्वारा जिले के तमाम विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं पर एक विभागवार सूची बनायी जाये व मांग पत्र के रूप में उक्त समस्याओं के निदान के लिए उपायुक्त से मिलने की बात कही गयी. संयुक्त सचिव रघुनंदन वैद्य ने कहा कि प्रखंड एवं अंचलों में पदस्थापित कुछ पदाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आपसी समन्वय बना कर काम नहीं कर रहे हैं एवं व्यवहार कुशल नहीं है. उन्हें सुधरने की चेतावनी देने की बात कही गयी. साथ ही सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी. मौके पर रामनरेश सिंह, जीतवाहन उरांव, रामाधार राम, मुरारी प्रसाद, हरि राम, धनंजय प्रसाद, सीताराम साहू, राजकुमार पुरी, महेंद्र राम, कुंवर राम, रैनु साहू, राकेश भगत, फुलझरी भगत, उमेश्वर साहू, विशेश्वर भगत, उमेश सारंगी, गोसाई उरांव सहित कई कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें