घाघरा. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने घाघरा प्रखंड के बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण के समय कार्यालय में बीइइओ कृष्ण वल्लभ शाह सहित 16 अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये.
श्रीमती पटनायक ने सभी लोगों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण देने की बात कही. वहीं बीआरसी कार्यालय की स्थिति देख श्रीमती पटनायक भड़क उठी. उन्होंने मौके पर उपस्थित बीपीओ अंशु कुमार को फटकार लगायी और कार्यालय का समुचित रख रखाव व बागवानी से सुसज्जित रखने का निर्देश दिया.