गुमला: सरना उरांव समाज गुमला का सामाजिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम 28 दिसंबर को दिन के 11 बजे से नागफेनी कोयल तट पर मनाया जायेगा. कार्यक्रम में उरांव समाज के लगभग पांच हजार लोग शिरकत करेंगे. मिलन समारोह की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
समाज के वरिष्ठ सदस्य सागर उरांव ने बताया कि मौके पर समाज के प्रबुद्ध लोग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. साथ ही कृषि, शिक्षा, खेल, राजनीति अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले समाज के लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा. श्री उरांव ने समाज के सभी लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील की है.