आरोपी संतोष उरांव के खिलाफ पीडि़ता ने कोर्ट में केस कियाआरोपी जबरन घर में घुस लड़की की मां से मारपीट कीप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के टोटो गांव की एक लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़ता ने गुमला कोर्ट में आरोपी संतोष उरांव के खिलाफ केस की है. आरोपी बसुवा फटक पुर गांव का रहने वाला है. दायर केस में पीडि़ता ने कहा है कि 22 दिसंबर को वह अपने मां के साथ घर में थी. तभी संतोष उसके घर पहुंचा व दरवाला खुलवा कर अंदर घुस गया. इसके बाद जबरन अपने साथ जाने के लिए कहा. जब लड़की की मां ने इसका विरोध की तो संतोष ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह घायल होकर गिर गयी. इसके बाद संतोष जबरन लड़की को घर से निकाल कर ले गया. उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की ने बचाने के लिए हल्ला की तो आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी वहां से भाग निकला. भागने के क्रम में आरोपी का मोबाइल वहीं पास गिर गया. लड़की ने कहा कि वह 23 दिसंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गयी थी. परंतु उस दिन मतगणना होने के कारण कोई पुलिस अधिकारी नहीं थे. जिस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी और कोर्ट में केस दर्ज कराया.
BREAKING NEWS
नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास
आरोपी संतोष उरांव के खिलाफ पीडि़ता ने कोर्ट में केस कियाआरोपी जबरन घर में घुस लड़की की मां से मारपीट कीप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के टोटो गांव की एक लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़ता ने गुमला कोर्ट में आरोपी संतोष उरांव के खिलाफ केस की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement