27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत

सिसई. सिसई के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश उरांव परिणाम आने के बाद मंगलवार की देर शाम अपने पैतृक गांव मुरगू पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. वहीं पूरे गांव में जुलूस की शक्ल में आजसू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत गिरी के नेतृत्व में पूरे गांव का भ्रमण किया गया. एक घंटे तक मुरगू गांव में जश्न […]

सिसई. सिसई के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश उरांव परिणाम आने के बाद मंगलवार की देर शाम अपने पैतृक गांव मुरगू पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. वहीं पूरे गांव में जुलूस की शक्ल में आजसू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत गिरी के नेतृत्व में पूरे गांव का भ्रमण किया गया. एक घंटे तक मुरगू गांव में जश्न का माहौल बना रहा. इसके बाद चैलीटोली, चरको होते हुए अपने गांव अंबाटोली पहुंचे. इन गांवों में भी उनका स्वागत किया. दिनेश उरांव रात नौ बजे रेडवा पहुंचे. जहां भाजपा समर्थकों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. पटाखे छोड़े व मिठाइयां बांटी. मौके पर दिनेश उरांव ने सिसई विस के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सिसई विस क्षेत्र के जनता की जीत है. मैं अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निराकरण का प्रयास करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें