निरीक्षण अवकाश रद्द कर शिक्षकों को विद्यालय बुलाया गया था.शिक्षकों को बुला कर स्वयं प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर चली गयी. प्रतिनिधि, गुमलाराजकीयकृत मध्य विद्यालय (टंगरा) गुमला के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया. निरीक्षण अवकाश होने के बाद भी सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को विद्यालय बुला लेने के बाद प्रधानाध्यापिका जयश्री नंदा स्वयं छुट्टी पर चली गयी थी. ज्ञात हो कि 22 व 23 दिसंबर को निरीक्षण अवकाश, 24 से 31 दिसंबर तक क्रिसमस अवकाश और एक जनवरी को नववर्ष अवकाश है. इसके लिए प्रधानाध्यापिका जयश्री नंदा ने गत शनिवार को विद्यालय समय के दौरान सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को अवकाश की सूचना दे दी थी. इसके बाद गत रविवार को प्रधानाध्यापिका ने सभी शिक्षकों को दूरभाष पर संपर्क कर बताया कि निरीक्षण अवकाश रद्द कर दिया गया है. विद्यालय खुला रहेगा और पठन-पाठन होगा. इसके बाद सोमवार को विद्यालय खुला. सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचे. लगभग 15 विद्यार्थी भी विद्यालय पहुंचे. ये सभी विद्यार्थी गत शनिवार को विद्यालय नहीं गये थे. इसलिए इन लोगों को अवकाश की जानकारी नहीं थी और वे विद्यालय पहुंच गये. लेकिन जब शिक्षकों को पता चला कि प्रधानाध्यापिका खुद छुट्टी पर चली गयी हैं, तो इस बात को लेकर शिक्षकों ने हंगामा किया. इस संबंध में डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं. निरीक्षण अवकाश सिर्फ उपायुक्त दे सकते हैं. इसे रद्द करते हुए विद्यालय खोलने का निर्देश दिया गया था.
BREAKING NEWS
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विद्यालय में हंगामा किया
निरीक्षण अवकाश रद्द कर शिक्षकों को विद्यालय बुलाया गया था.शिक्षकों को बुला कर स्वयं प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर चली गयी. प्रतिनिधि, गुमलाराजकीयकृत मध्य विद्यालय (टंगरा) गुमला के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया. निरीक्षण अवकाश होने के बाद भी सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को विद्यालय बुला लेने के बाद प्रधानाध्यापिका जयश्री नंदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement