28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: ग्राम देवी बुरी आत्माओं से रक्षा करती है : आश्रम कुमार

गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के अंबाटोली गांव में ग्राम देवी साफसफाई, पूजन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों व ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से ग्राम देवी स्थल की सफाई की. गांव के पाहन बुधवा उरांव ने पूजा कराया. […]

गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के अंबाटोली गांव में ग्राम देवी साफसफाई, पूजन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों व ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से ग्राम देवी स्थल की सफाई की. गांव के पाहन बुधवा उरांव ने पूजा कराया. आश्रम कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव के बाहर अवस्थित ग्राम देवी गांव के बाहर से आने वाली बुरी आत्माओं से रक्षा करती है. ग्राम देवी की उपेक्षा से गांव में अशांति, नशाखोरी व जुआ का प्रचलन बढ़ जाता है. जिस कारण गांव में स्वास्थ्य की समस्या तथा धन की अपव्ययता बढ़ जाती है. ऐसे सभी समस्याओं का समाधान ग्राम देवी साफ-सफाई एवं पूजा पाठ से होती है. शाखा कार्यालय के संयुक्त मंत्री अजय कुमार सिन्हा ने जल संरक्षण, बीज संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी. कार्यक्रम को गंदूर उरांव, कृष्णा उरांव, विमला उराइंन आदि लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर विपिन कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, अभय गुप्ता, बबलु, अशोक यादव, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, लक्ष्मण उरांव, रूपेश मुंडा, अमन, मोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें