11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 व 23 को बीआरसी में चेक जमा लेने के लिए लगेगा शिविर

गुमला. सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक विज्ञान भवन के सभागार में शनिवार को हुई. अध्यक्षता डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा ने की. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान एवं केजीवी के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट निर्माण 2015-16, ग्राम शिक्षा पंजी, शिशु पंजी अद्यतीकरण, डायस प्रपत्र, अग्रिम समायोजन आदि पर चर्चा की गयी. डीएसइ ने अग्रिम समायोजन […]

गुमला. सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक विज्ञान भवन के सभागार में शनिवार को हुई. अध्यक्षता डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा ने की. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान एवं केजीवी के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट निर्माण 2015-16, ग्राम शिक्षा पंजी, शिशु पंजी अद्यतीकरण, डायस प्रपत्र, अग्रिम समायोजन आदि पर चर्चा की गयी. डीएसइ ने अग्रिम समायोजन के संदर्भ में निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों के एसएमसी एवं यूइसी के खाते में राशि बची हुई है. कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया है, उस राशि को चेक के माध्यम से संबंधित विद्यालय प्रधान जमा करेंगे. राशि जमा करने के लिए दिनांक 22 व 23 दिसंबर को सभी बीआरसी में शिविर लगाया जायेगा. जहां संबंधित क्षेत्र के प्रधान आकर चेक के माध्यम से राशि जमा कर सकते है. डीएसइ ने कहा कि जो विद्यालय प्रधान ऐसा नहीं करते है, उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए उनका वेतन भुगतान पर रोक लगा देने का निर्देश दिया. बैठक में ग्राम शिक्षा पंजी व शिशु पंजी के प्रतिदिन के अद्यतीकरण के आंकड़े जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रयास कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों में लागू करने का निर्देश सभी बीइइओ को दिया गया. बीइइओ को निर्देश दिया गया कि बीआरपी व सीआरपी डायस, शिशु पंजी एवं एसडीपी के आंकड़े का मिलान कर उसमें आवश्यक सुधार करते हुए उस पर अपना हस्ताक्षर अंकित करें. बैठक में छह जनवरी 2015 से सभी प्रखंडों में बुनियाद प्रशिक्षण प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर एपीओ विनोद कुमार, मनीष तीडू, एओ माधुरी मिंज, एइ शमशाद अली, सुमार महतो सहित सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, जेइ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें