14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:लीड:::::: 32 लाख की फरजी निकासी का आरोप

भिखमपुर लैंपस के अध्यक्ष ने सचिव पर फरजी हस्ताक्षर कर पैसा निकासी का लगाया आरोपसचिव ने कहा : आरोप गलत है. बैंक से निकाला गया पैसा लाभुकों को दिया गया हैप्रतिनिधि, जारीअलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के भिखमपुर लैंपस के सचिव द्वारा फरजी हस्ताक्षर कर 32 लाख रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. […]

भिखमपुर लैंपस के अध्यक्ष ने सचिव पर फरजी हस्ताक्षर कर पैसा निकासी का लगाया आरोपसचिव ने कहा : आरोप गलत है. बैंक से निकाला गया पैसा लाभुकों को दिया गया हैप्रतिनिधि, जारीअलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के भिखमपुर लैंपस के सचिव द्वारा फरजी हस्ताक्षर कर 32 लाख रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लैंपस अध्यक्ष तरसियुस तिर्की ने उपायुक्त व सहकारिता पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें अध्यक्ष ने सचिव हिलारियुस तिर्की पर फरजी हस्ताक्षर कर पैसा निकासी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 व 2013 में लैंपस में धान बेचनेवाले लाभुकों को अभी तक पैसा नहीं मिला है. लाभुकों ने कई बार पैसे की मांग की थी, परंतु सचिव ने लाभुकों को पैसा ने देकर उसकी निकासी कर पैसा डकार गये. लाभुकों ने भी इसकी शिकायत गुमला में आकर जिले के वरीय अधिकारियों से किया है. लाभुकों ने पुराना बकाया पैसे की मांग की है. अध्यक्ष ने कहा है कि सचिव पैसा निकासी करने के बाद अपने को सही ठहरा रहा है. जब कि मामले की जांच हो तो स्पष्ट हो जायेगा कि गरीब किसानों का पैसा सचिव खा गया है. इस संबंध में अपना पक्ष रखते हुए सचिव हिलारियुस तिर्की ने कहा है कि मैंने फरजी हस्ताक्षर कर पैसे की निकासी नहीं की है. अध्यक्ष किसी के बहकावे में आकर गलत आरोप लगा रहा है. लाभुकों को धान बिक्री का पैसा देने के लिए लैंपस के सभी अधिकारियों की सहमति से पैसा की निकासी की गयी थी. बैंक से जितना पैसा निकाला गया है, उसे लाभुकों के बीच बांट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें