Advertisement
बालू, चिप्स व बोल्डर लदे आठ वाहन जब्त
गुमला : प्रशासन ने बुधवार को अभियान चला कर अवैध बालू, चिप्स व साइज स्टोन लदे आठ वाहनों को जब्त किया है. इसमें सात ट्रैक्टर व एक 407 मालवाहक वाहन शामिल है. जब्त किये गये सभी वाहनों को गुमला सदर थाना में रखा गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिकों के अलावा […]
गुमला : प्रशासन ने बुधवार को अभियान चला कर अवैध बालू, चिप्स व साइज स्टोन लदे आठ वाहनों को जब्त किया है. इसमें सात ट्रैक्टर व एक 407 मालवाहक वाहन शामिल है. जब्त किये गये सभी वाहनों को गुमला सदर थाना में रखा गया है.
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिकों के अलावा अवैध धंधा कर रहे लोगों के बीच हड़कंप है. उपायुक्त के निर्देश पर प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजेश फुलजेंस लकड़ा, सीओ सुनील चंद्र व थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने अभियान चलाया. शहर से छह किमी दूर खोरा पतराटोली के समीप अभियान के दौरान सड़क से गुजर रहे आठ वाहनों को जब्त किया. जब वाहन चालकों से वाहन में लाद कर ले जा रहे सामग्री का कागज मांगा गया, तो वे कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद सूरज कुमार के निर्देश पर सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया. इसमें तीन ट्रैक्टर में बालू, दो ट्रैैक्टर में चिप्स व तीन ट्रैक्टर में साइज स्टोन लदा हुआ था.
ट्रैक्टर मालिक थाना पहुंचे. सभी पैरवी कर ट्रैक्टर छुड़वाने में लगे हुए थे. कुछ लोग जिला खनन विभाग के कार्यालय में पहुंचे. जहां लोग विभाग के कर्मचारी सुलतान अंसारी से जाकर मिले और प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी ली. मौके पर कई ट्रैक्टर मालिक व क्रशर संचालकों ने न्यूज नहीं छापने के लिए पत्रकारों से गुहार लगाते नजर आये. जब्त किये गये ट्रैक्टरों में जेएच 07 डी 0878, जेएच 07 डी 9058, एक ट्रैक्टर बिना नंबर का, जेएच 01 एडी 8415, जेएच 07 डी 5001, जेएच 07 डी 5519 हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement