एनएच 43 स्थित पुगु नदी के पुल पर बाइक सवार गाड़ी के नीचे घुसासवारी गाड़ी के चालक की फुर्त्ति ने बचायी कईयों की जान.16 गुम 27 में सवारी गाड़ी के नीचे फंसी बाइक.प्रतिनिधि, गुमलाएनएच 43 स्थित पुगु नदी के समीप सड़क हादसे में दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. वाहन चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना में बाइक सवार दो युवक मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. लेकिन इन लोगों का बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. राजेश प्रजापति और छोटू प्रजापति हेसागुटु निवासी मंगलवार को बाइक (बीआर6एल 5169) पर अपनी बहन के घर पालकोट मेहमानी गये हुए थे. वहां से लौटने के दौरान रांची की ओर से आ रहे एक सवारी गाड़ी (राजहंस-सीजी14जी 1132) की चपेट में आ गये. पुगु नदी के ऊपर एक मारुति वैन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये. राजेश और छोटु बाइक से दूर जा गिरे. लेकिन इन दोनों की बाइक सड़क पर घसीटाते हुए रांची की ओर से आ रही राजहंस सवारी वाहन के नीचे जा घुसा. राजहंस वाहन के चालक ने बड़ी फुर्ति से ब्रेक मारा. इसके बाद वाहन लगभग 20 गज दूरी तक घसीटाते हुए आगे की ओर निकल गया. पुल की गहराई लगभग 20 फीट है. यदि वाहन पुल से नीचे गिर जाता, तो बड़ी घटना घट सकती थी. इसके बाद घटनास्थल पर काफी देर तक जाम लगा रहा. सवारी गाड़ी में बैठे लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे.
BREAKING NEWS
सवारी गाड़ी के नीचे घुसा बाइक
एनएच 43 स्थित पुगु नदी के पुल पर बाइक सवार गाड़ी के नीचे घुसासवारी गाड़ी के चालक की फुर्त्ति ने बचायी कईयों की जान.16 गुम 27 में सवारी गाड़ी के नीचे फंसी बाइक.प्रतिनिधि, गुमलाएनएच 43 स्थित पुगु नदी के समीप सड़क हादसे में दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. वाहन चालक की सूझबूझ के कारण एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement