13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत

प्रतिनिधि, बिशुनपुर/सिसईगुमला जिला के बिशुनपुर और सिसई प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे मेंे एक की मौत और तीन लोग घायल हो गये. महुआडांड़ चैनपुर के मोहम्मद अंसारी (35) की मौत हुई. मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ बाइक सहित 15 फीट नीचे पुल से जा गिरा. वहीं सिसई के जीतराम उरांव व प्रेमचंद […]

प्रतिनिधि, बिशुनपुर/सिसईगुमला जिला के बिशुनपुर और सिसई प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे मेंे एक की मौत और तीन लोग घायल हो गये. महुआडांड़ चैनपुर के मोहम्मद अंसारी (35) की मौत हुई. मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ बाइक सहित 15 फीट नीचे पुल से जा गिरा. वहीं सिसई के जीतराम उरांव व प्रेमचंद उरांव अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए हैं. तीनों घायलों को गंभीरावस्था में रांची रिम्स रेफर किया गया है. बाइक पुल से गिरा, पति की मौत, पत्नी रिम्स रेफर पहली घटना बिशुनपुर में गत सोमवार की रात्रि लगभग सात बजे हुई. महुआडांड़ चैनपुर का मोहम्मद अंसारी अपनी पत्नी पसिया खातून के साथ अपने ससुराल कोटाम के लिए निकला था. बिशुनपुर प्रखंड के हेसराग गांव के समीप स्थित पुल से पति-पत्नी बाइक सहित नीचे गिर गये. मोहम्मद अंसारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पसिया खातून के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीणों ने पुल से उन्हें निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया. जहां से पसिया को रिम्स रेफर कर दिया गया. वाहन से बाइक की टक्कर, दो घायलसिसई प्रखंड के महुआडीपा में हुए सड़क हादसे में जीतराम उरांव व प्रेमचंद उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों अपनी बाइक (जेएच07ए 0245) से महुआडीपा बाजार गये हुए थे. बाजार से लौटने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. बाइक और वाहन की सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें