14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी समेत पांच की हत्या

गुमला : गुमला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. बसिया में माओवादियों ने बुधवार रात पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर दो लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में बोंडेकेरा निवासी ठेलो उरांव (30) व पोखरी टोली निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह (18) हैं. हालांकि, […]

गुमला : गुमला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. बसिया में माओवादियों ने बुधवार रात पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर दो लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में बोंडेकेरा निवासी ठेलो उरांव (30) व पोखरी टोली निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह (18) हैं. हालांकि, किसी माओवादी संगठन ने अब तक जिम्मेवारी नहीं ली है.

बिशुनपुर प्रखंड में दो की हत्या : सेरका चमरा टोली निवासी बजरंग उरांव (25) की मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. उनका शव बुधवार को चेंगरी नवाटोली के पास मिली. उसका सिर धड़ से अलग था.

वह मंगलवार को खलासी का काम करने के लिए घर से निकला था. बजरंग का भाई जैक्सन उरांव ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हरेक मंगलवार को चेंगरी नवाटोली जाता था. इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी.

पत्थर से कूच डाला : इधर, रोल गांव निवासी बासु उरांव (55) की मंगलवार को अज्ञात ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बेती गांव जानेवाली सड़क के किनारे से बरामद किया है. वह मंगलवार को बिशुनपुर बाजार गया था. विदित हो कि, बासु के छोटे भाई बुद्धिमान उरांव की भी जनवरी माह में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी.

सिमडेगा के लाह व्यापारी की हत्या : घाघरा थाना स्थित बड़काडीह गांव में सिमडेगा के लाह व्यापारी अनिल केसरी (40) की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. वह एक बरात में शामिल होकर आया था. पुलिस ने इस मामले में राजू श्रीवास्तव व दुर्गा उरांव को गिरफ्तार किया है. दोनों ने हत्या की बात स्वीकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें