कामडारा. प्रखंड क्षेत्र के कुरकुरा बाजारटांड़ से कुरकुरा रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य पथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पथ में एक छोर से दूसरे छोर (दो किमी) तक नुकीली पत्थर निकली हुई है. जिससे स्थानीय सहित आवागमन करनेवालों को भारी परेशानी हो रही है.
ज्ञात हो कि रामपुर व कुलबुरू पंचायत के दर्जनों गांवों के लोग व व्यापारी उक्त पथ से रोजाना आवागमन करते हैं. लेकिन पथ की स्थिति के कारण परेशानी हो रही है. हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कई बार पथ की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. लेकिन प्रशासन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण पथ की स्थित जस की तस ही है. स्थानीय ग्रामीणों ने पथ का मरम्मत कराने की मांग की है.