पालकोट. पालकोट प्रखंड के उत्तरी भाग में रविवार को किशोरी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन लोहरदगा ग्राम स्वराज्य मंच व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. कार्यक्रम में 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को माहवारी के संबंध में जानकारी दी गयी.
वहीं वीडियो ग्राफी के माध्यम से महिला मंडलों को स्वच्छता के संबंध में अवगत कराया गया. मौके पर रजत मिश्रा, गागरी कुमारी, पूनम देवी, मुखिया अनिल भगत सहित कई महिलाएं व किशोरियां उपस्थित थी.