27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::::जतरी को नहीं मिला पांच माह से वृद्धा पेंशन

पहले पति मरा उसके बाद दो बेटों की मौत हुईबेटी की शादी करने के बाद जतरी अकेली रह गयीपत्तल बेचती है पर खरीदार नहीं मिल रहे1 गुम 7 में, पत्तल बेचती जतरी बिरहोर.प्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड के बिरहोर कॉलोनी गुटवा गांव की 70 वर्षीय जतरी बिरहोर की कहीं भूख से मौत न हो जाये! क्योंकि उसे […]

पहले पति मरा उसके बाद दो बेटों की मौत हुईबेटी की शादी करने के बाद जतरी अकेली रह गयीपत्तल बेचती है पर खरीदार नहीं मिल रहे1 गुम 7 में, पत्तल बेचती जतरी बिरहोर.प्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड के बिरहोर कॉलोनी गुटवा गांव की 70 वर्षीय जतरी बिरहोर की कहीं भूख से मौत न हो जाये! क्योंकि उसे पांच माह से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला है. वह हर रोज ब्लॉक व बैंक का चक्कर काट रही है. पर किसी को उसके दुख से मतलब नहीं है. जतरी भूख से लड़ रही है. हाथ में पैसे भी नहीं हैं. कुछ पैसा मिल जाये, इसके लिए वह दोना व पत्तल बेचती है. परंतु दोना व पत्तल की मांग कम होने के कारण कोई खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं. जतरी ने बताया कि तीन साल पहले पति अघनू बिरहोर की मौत हो गयी. इससे पहले उसके दो बेटों की बीमारी के कारण निधन हो गया था. एक बेटी थी. उसकी शादी लोहरदगा में की. तब से वह अकेले रह रही है. उसने कहा कि पांच माह से पेंशन नहीं मिला है. ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. बीपीएल नंबर व राशन कार्ड भी नहीं है. झोपड़ीनुमा घर में रहते हैं. जतरी को अगर पांच माह से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला है, तो यह गलत है. इसकी जांच करा कर पेंशन का भुगतान जल्द कराया जायेगा. वहीं जरूरत के अनुसार उसको सहयोग करेंगे.रविंद्र गुप्ता, बीडीओ, बिशुनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें